हालात संभलने के बाद 200 अंकों की होगी कक्षा 10 वीं की परीक्षा !
शालेय शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही प्रस्ताव
पुणे/दि.6 – इससे पहले राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की जा चुकी है. साथ ही इस समय इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि, कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का परिणाम किस पध्दति से घोषित किया जाये. वहीं दूसरी ओर कोरोना की वजह से उत्पन्न हालात पूरी तरह संभलने के बाद कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की 100 से 200 अंकों की परीक्षा लेने का विचार शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. साथ ही जल्द ही इस संदर्भ में एक प्रस्ताव शालेय शिक्षा विभाग द्वारा सरकार को पेश किया जायेगा, ऐसा विश्वसनीय सूत्रों द्वारा बताया गया है.
ज्ञात रहें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीबीएसई शिक्षा बोर्ड सहित राज्य शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करते हुए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अंतर्गत गुणों के आधार पर घोषित करने का निर्णय लिया था. किंतु राज्य सरकार द्वारा स्थापित की गई समिती द्वारा कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को लेकर क्या किया जाये, इस बारे में विचार-विमर्श शुरू है. कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के पास बोर्ड की परीक्षा देने का कोई प्रमाणपत्र हो, इस बात के मद्देनजर शालेय शिक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों पर आधारित 100 से 200 अंकों की एक ही परीक्षा लेने के बारे में विचार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, फिलहाल कोविड संक्रमण को लेकर चल रहे हालात की वजह से विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा केंद्र पर आकर परीक्षा नहीं दी जा सकती. ऐसे में हालात संभलने के बाद बहुपर्यायी प्रश्नों पर आधारित दो घंटे की परीक्षा लेने के बारे में शालेय शिक्षा विभाग द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस परीक्षा में मिलनेवाले अंक ही कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की अंक पत्रिका रहेंगे. ऐसा विश्वसनिय सूत्रों द्वारा कहा गया है. किंतु महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अब तक इसे लेकर कोई अधिकृत निर्णय जारी नहीं किया गया है.