महाराष्ट्र

1 घंटे की प्रतीक्षा के बाद सीएम से बगैर मिले ही लौटी सांसद गवली

मुंबई/ दि.२ – वाशिम की शिवसेना सांसद भावना गवली को आज अजीब स्थिति का सामना करना पडा है. जब उन्हें मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात किये बिना ही लौटना पडा. वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके सरकारी निवास वर्षा पर गई थी. वहां उन्हें करीब एक घंटे तक प्रतीक्षा करनी पडी. 1 घंटे की प्रतीक्षा के बाद भी गवली बिना मिले ही वहां से निकल गई.
भावना गवली को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समन्स जारी किया गया है. जिसके कारण उन्हें ईडी के कार्यालय में उपस्थित रहना होगा. चर्चा है कि इसी वजह से उन्हें वर्षा में मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. अब यह बात गुलदस्ते में है कि यह निर्णय किसने लिया. यह निर्णय खुद मुख्यमंत्री ने लिया या फिर उनके सलाहकारों ने, मुख्यमंत्री को सांसद गवली से मिलने से रोका गया. सांसद भावना गवली के बालाजी पार्टिकल बोर्ड फैक्टरी में 100 करोड रुपए का घोटाला होने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में ईडी ने गवली से संबंधित यवतमाल और वाशिम की पांच संस्थाओं पर छापे मारे थे. इन छापों के दौरान ईडी ने कई कागजात जब्त किए. जिन संस्थाओं पर छापेे मारे गए थे, उनके अधिकारियों की भी जांच की गई. तीन दिन पहले गवली के करीबी सहयोगी सईद खान को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद सांसद को भी समन्स भेजा है. इसके अलावा एक अन्य घटना में गवली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी एक संस्था से सात करोड रुपए की नगदी चोरी हो गई है.

Related Articles

Back to top button