महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आप के बाद राकांपा भी समर्थन में

पटेल बोले- ‘समान नागरी’ को विरोध नहीं

मुंबई/दि.29- राकांपा कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘समान नागरी’ कानून को उनका विरोध नहीं है. किन्तु सरकार को हड़बड़ी में निर्णय नहीं लेना चाहिए. इस पर व्यापक चर्चा होना आवश्यक है. हालांकि हमारा समर्थन भी नहीं है. पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर समान नागरी का विषय लाया है.
पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक पश्चात पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि यूसीसी को लेकर अलग-अलग मत प्रवाह है. 9 वर्ष बाद केंद्र ने अचानक इस कानून की चर्चा चुनाव को देखते हुए ही छेड़ी है. सामाजिक सुधारों के लिए यह प्रक्रिया होगी तो इस पर विस्तृत विचार विमर्श आवश्यक है. विधि आयोग के पुराने मत, सलाह को दरकिनार कर अत्यंत कम समय में नई सलाह मांगी गई है. यह कानून किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं है, विविधता वाले देश में अनेक धर्म, सामाजिक कानून है, उसके लिए व्यापक चर्चा होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button