महाराष्ट्र

पेपर भेजने वाला एजंट आशुतोष शर्मा गिरफ्तार

टीईटी पेपर लिक के धागे दिल्ली तक, पुणे साइबर पुलिस की कार्रवाई

पुणे./दि.1- राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) व स्वास्थ्य विभाग गट क की परीक्षा के पेपर लिक मामले की जांच में अमरावती के निशीद गायकवाड़ (43) को दिल्ली के एजंट आशुतोष शर्मा व अन्यों ने पेपर भिजवाने की जानकारी जांच के दौरान सामने आयी है. जिसके अनुसार पुणे साइबर पुलिस की टीम ने दिल्ली से आशुतोष श्रीेदप्रिय शर्मा (38) को गिरफ्तार किया.
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019-20 परीक्षा में व परिणाम में गैर प्रकार होने की बात सामने आने से महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के अध्यक्ष दत्तात्रय जगताप ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत की थी. जिसके अनुसार परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे, शिक्षा विभाग के सलाहगार अभिषेक सावरीकर को गिरफ्तार किया गया. जांच के दरमियान सुपे का चालक सुनील घोलप का सहभाग होेने की जानकारी मिलने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया. एजंट मनोज डोंगरे, अमरावती से निशीद गायकवाड़ व राहुल लिंघोट को भी गिरफ्तार किया गया. उन्हें दिल्ली के एजंट आशुतोष शर्मा ने पेपर भेजने की बात स्पष्ट हुई थी.

Related Articles

Back to top button