गेंडे की खाल ओढे बैठी है आघाडी सरकार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का सरकार पर हल्लाबोल
पुणे/दि.23 – महाविकास आघाडी सरकार की वजह से राज्य में कई समस्याएं पैदा हुई है. जिनके खिलाफ सडकों पर उतरकर आंदोलन किया जाना चाहिए. इस समय राज्य के छात्रावासों की स्थिति बेहद बिकट है और वनवासी विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु डीबीटी के माध्यम से आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरियां हडप ली है. लेकिन राज्य सरकार का इन तमाम बातों से कोई लेना-देना नहीं है और महाविकास आघाडी सरकार गेंडे की खाल ओढे बैठी है. इस आशय के शब्दों में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्य सरकार को जमकर आडे हाथों लिया.
भोसरी में जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही राज्य सरकार पर जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया.