महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कांग्रेस व राकांपा के साथ भी गठबंधन को तैयार वंचित आघाडी

आंबेडकर ने उध्दव को दोनों दलों को साथ लाने का दिया न्यौता

नाशिक/ दि.21 – विगत कई दिनों से वंचित बहुजन आघाडी और शिवसेना के बीच आपसी गठबंधन होनेे की चर्चा चल रही है. जिसे लेकर वंचित आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर व ठाकरे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के बीच कुछ दौर की चर्चाएं भी हो चुकी है. वहीं अब एड. आंबेडकर ने यह भी स्पष्ट किया है कि, वे शिवसेना के साथ-साथ कांग्रेस व राकांपा से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार है. बशर्ते उन दोनों दलों को उध्दव ठाकरे वंचित आघाडी से हाथ मिलाने हेतु लेकर आये.
नाशिक दौरे पर पहुंचे एड. आंबेडकर ने यहां इस पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि, वंचित बहुजन आघाडी व्दारा शिवसेना पर लाइन मारने का काम लगातार जारी है और आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक इसका कोई न कोई नतीजा निकलकर सामने आयेगा. साथ ही अगर उध्दव ठाकरे अपने साथ कांग्रेस व राकांपा को भी लेकर आते है, तो हम उन दोनों दलों का भी हार डालकर स्वागत करने के लिए तैयार है. इस समय उन्होंने यह भीकहा कि, वे विगत 40 वर्षों से धनशक्ति के खिलाफ संघर्ष कर रहे है और कार्यकर्ताओं के दम पर उनकी पार्टी ने अकोला, अमरावती व नागपुर वे पार्टी को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.

 

Related Articles

Back to top button