महाराष्ट्र

समृद्धि महामार्ग के पास अग्नितांडव

वाशिम जिले के कारंजा तहसील में आनेवाले पोहा गांव के पास की घटना

कारंजा/दि.20– हिंदू हृदय सम्राट स्व. बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग से निकट खुली जगह में भीषण आग लगने की घटना 19 मार्च की शाम 5 बजे के दौरान घटी. इसमें मेटल व प्लास्टिक के पाईप जल गए और एक लाख रुपए का नुकसान हो गया.
समृद्धि महामार्ग लोकेशन 187 यानि कारंजा तहसील के पोहा गांव के पास घटित इस घटना में करीबन 50 हजार से एक लाख रुपए का नुकसान होने की प्राथमिक जानकारी है. समृद्धि महामार्ग पर सडक द्विभाजक का काम शुरु है. इस दौरान वेल्डींग का काम शुरु रहते चिंगारी निकलने से घास जलने लगी. इस कारण यह आग लगने का प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. इस आग में मेटल और प्लास्टिक पाईप जलने से भारी नुकसान हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि महामार्ग अग्निशमन दल व कारंजा न.प. अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. कुछ समय में ही दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया.

Back to top button