महाराष्ट्र

राज्य के 198 किसानों को कृषि पुरस्कार

2 मई को नासिक में किया जाएगा सम्मानित

मुंबई/ दि.28– राज्य के कृषि फलोत्पादन तथा सलंग्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तथा कृषि उत्पादन को बढाने में योगदान देने वाले किसानों को राज्य शासन कृषि विभाग व्दारा विविध कृषि पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. 2 मई को नासिक में आयोजित सम्मान समारोह में किसानों को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते सम्मानित किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में 2017, 2018 व 2019 इन तीन सालों के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. ऐसी जानकारी कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने दी.
पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव की वजह से कृषि विभाग व्दारा पुरस्कार प्रदान नहीं किए गए थे. किंतु इस साल कोरोना महामारी के समाप्त होने के पश्चात सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें कृषि फलोत्पादन तथा उससे संलग्नित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने तथा कृषि उत्पादन को बढाने में योगदान देने वाल व कृषि विस्तार में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, गुट अधिकारी, कर्मचारियों को कृषि विभाग की ओर से डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषिरत्न, वसंतराव नाईक कृषि भूषण, जीजा माता कृषि भूषण, वंसतराव नाईक कृषि मित्र आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.

Back to top button