मुंबई दि.१५-कृषि बिल का बकाया ४८ हजार ६८९ करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, अगर मौजूदा बिल भी नहीं वसूला जाएगा तो विभाग कैसे चलेगा. राज्य के १५ लाख २३ हजार ४२६ बिजली उपभोक्ता बिल नहीं भरते हैं. इनमें से कईयों के बिल ८-८ साल से बकाया हैं.इसके बावजूद इनकी बिजली काटने के बजाय उनसे चालू बिल भरने की अपील की जा रही है. विधानसभा में फडणवीस ने बताया, राज्य में १५.२३ उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भरते. हमें बकाया वसूली के लिए कदम उठाने पड़ेंगे और इसके बिना काम नहीं चलेगा. विपक्ष ने दिन के समय किसानों को बिजली देने का मुद्दा उठाया था, लेकिन दिन में लोड ज्यादा होने से ५० फीसदी रात में देने की नीति सरकार ने बना रखी है. दिन में खरीदी गई बिजली कीमत ७ रुपए होती है, लेकिन सरकार इसे किसानों को केवल डेढ़ रुपए में देती है.