महाराष्ट्र

राज्य में कृषि व कामगार विधेयक मंजूर नहीें

डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने की बडी घोषणा

पुणे/दि.२५ – केंद्र सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों में कृषि विधेयक मंजूर किये जाने के बाद इसे लेकर समूचे देश में कई तरह की प्रतिक्रियाएं उमट रही है. ऐसे में यदि अपने राज्य का विचार करना है तो, हम फिलहाल इस विधेयक को महाराष्ट्र में स्वीकार नहीं करेंगे. बल्कि इससे पहले संबंधित विशेषज्ञों से आवश्यक चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कामगार विधेयक का भी बडे पैमाने पर विरोध हो रहा है. ऐसे में कामगार विधेयक को भी राज्य में लागू नहीं किया जायेगा. इस आशय की भुमिका राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा रखी गयी है. पुणे में प्रसार माध्यमों के प्रतिनिधियों द्वारा कृषि विधेयक को लेकर पूछे गये सवाल पर उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, जहां एक ओर कोरोना संक्रमित नये मरीज मिल रहे है, वहीं दूसरी ओर कोरोना मुक्त होकर घर जानेवाले मरीजों की संख्या भी काफी अधिक है. यह अपने आप में बेहद राहत की बात है. साथ ही उन्होंने यह भी आवाहन किया कि, कोरोना काल के दौरान नागरिकों ने अब तक जिस तरह से सरकार द्वारा जारी किये जानेवाले नियमोें का पालन कर प्रत्येक पर्व व त्यौहार सादे व सामान्य ढंग से मनाया है, उसकी तरह से नवरात्र व दशहरे का पर्व भी बेहद सादे व सामान्य ढंग से मनाया जाये. इसके अलावा राज्य में धार्मिक स्थलों व प्रार्थना स्थलों को खोले जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य का विचार करते हुए निर्णय ले रही है और अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जल्द ही सभी धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने की अनुमति दे दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button