महाराष्ट्र

अहमदनगर के सिविल अस्पताल में लगी भीषण आग

ICU में लगी इस आग में 10 लोगों की मौत

नगर/दि.६- अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आज (6 नवंबर, शनिवार) भीषण आग लग गई. अस्पताल के आईसीयू में लगी इस भीषण आग में 11 लोगों की मौत हो गई.  इस आग में 6 लोग जख्मी हो गए. अहमदनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र भोसले द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक आईसीयू में 17 लोगों का इलाज शुरू था. ये 17 लोग कोरोना संक्रमित हैं. मरने वाले 11 लोगों में से 10 लोग कोरोना संक्रमित थे. आग लगने का सही कारण पता नहीं लग पाया है. कहा जा रहा है कि पहले एसी में आग लगी और इसके बाद आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद बचाव कार्य के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद की गई. इस वजह से बताया जा रहा है कि आईसीयू में इलाज करवा रहे कुछ कोरोना संक्रमितों की मौत दम घुटने से भी हुई है. यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि जलने से कितने लोग मरे हैं और कितने लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. सूचना मिलने के कुछ ही देर बात दमकल विभाग की टीम द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया और आग पर काबू पाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जताया है. राज्य सरकार की ओर से  मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख की मदद का ऐलान किया गया है, आग की चपेट में आए लोगों का इलाज शुरू है. 20 से ज्यादा लोगों को पास के एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अहमदनगर के संरक्षक मंत्री हसन मुश्रीफ ने मरने वालों की संख्या 10 होने की पुष्टि की है. 1 व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. अब खबर आई है कि इनकी भी मौत हो गई है. मंत्री हसन मुश्रीफ ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे  ने कहा, “अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. जिला कलेक्टर को घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.”

Back to top button