महाराष्ट्र

एआईएमआईएम की रैली को नहीं मिली अनुमति

ओमिक्रॉन के चलते मुंबई में जमाव बंदी

मुंबई/ दि.11- मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) संगठन की ओर से आक्रमक रवैया अपना लिया है. इसी पृष्ठभूमि पर वक्फ बोर्ड की जमीनों को सुरक्षा और मुस्लिम आरक्षण देने की मांग को लेकर आज एआईएमआईएम ने औरंगाबाद से मुंबई तक रैलीे का आयोजन किया गया है. वहीं दूसरी ओर मुंबई में ओमिक्रॉन की पृष्ठभूमि पर जमाव बंदी लागू कर दी गई है. एआईएमआईएम केवल मुंबई में जाकर सभा लेने की तैयारी में है. जिससे संघर्ष उमडने की संभावना निर्माण हो गई है.
एआईएमआईएम ने आज सांसद इम्तियाज जलील के नेतृत्व में औरंगाबाद, अहमदनगर, पुणे से मुंबई रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली की शुरुआत हो गई है. रास्ते में कुछ जगहों पर रैली को रोकने का प्रयास भी किया गया. बावजूद इसके कार्यकर्ता अपनी भूमिका पर अडे है. वहीं बढते ओमिक्रॉन की पार्श्वभूमि पर मुंबई पुलिस ने जमाव बंदी का निर्णय लिया है. इसके अलावा एआईएमआईएम की रैली को भी अनुमति नहीं दी गई है, यह जानकारी गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दी. वहीं सभा के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असोद्दोदीन ओवैसी मुंबई पहुंच गए है.

Related Articles

Back to top button