समृद्धि एक्सप्रेस वे पर शुरु होगी एयर एम्बुलेंस सेवा
लगातार घटित होते हादसो को देखकर राज्य सरकार का निर्णय
मुंबई/दि.12 – नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस वे पर आए दिन घटित होने वाले सडक हादसों और इन हादसों में लोगों के घायल व मृत होने की बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब जल्द ही समृद्धि एक्सप्रेस वे पर एयर एम्बुलेंस सेवा शुरु करने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य सरकार द्बारा कुछ हेलिकॉप्टर कंपनियों के साथ चर्चा भी की जा रही है. ताकि समृद्धि एक्सप्रेस वे पर कोई भी सडक हादसा घटित होने पर एयर एम्बुलेंस के जरिए घायलों को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया जा सके और समय रहते उनका इलाज शुरु किया जा सके.
पता चला है कि, समृद्धि एक्सप्रेस वे को एयर एम्बुलेंस सेवा से जोडने हेतु महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल द्बारा समृद्धि एक्सप्रेस वे से लगकर अलग-अलग जगहों पर करीब 16 हेलिपैड बनाए जाएंगे. जिसमें से कुछ हेलिपैड का काम शुरु भी हो गया है. उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पूर्व ही बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर निजी लक्झरी बस के साथ हादसा घटित होने के बाद उक्त बस में 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. जिसके बाद विपक्ष द्बारा इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा जाने लगा था. ऐसे में समृद्धि एक्सप्रेस वे के साथ एयर एम्बुलेंस सेवा को जोडने का काम किया जा रहा है.