मुंबई/ दि. 28– एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली (25) ने अंधेरी के मरोल परिसर में स्थित किराए के मकान में सोमवार को खुदकुशी कर ली. इस प्रकरण में उसके दोस्त आदित्य पंडित (27) को पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मूल गोरखपुर निवासी सृष्टि की आदित्य से नई दिल्ली में पहचान हुई थी. आदित्य पायलट की परीक्षा में विफल रहा था. इस कारण निराशा के चलते वह लगातार सृष्टि पर मानसिक अत्याचार करता था.
सृष्टि तुली मरोड के रेन फॉरेस्ट इमारत में किराए से रहती थी. रविवार को वह काम से घर लौटी. पश्चात आदित्य के साथ उसका विवाद हुआ. आदित्य मध्यरात्रि के बाद दिल्ली रवाना हो गया. पश्चात सृष्टि ने उसे फोन कर खुदकुशी करने की बात कही. आदित्य वापस सृष्टि के घर पहुंचा तब दरवाजा भीतर से बंद था. आदित्य ने चाबी बनानेवाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया. तब उसे सृष्टि फांसी पर लटकी दिखाई दी. पंडित उसे तत्काल समीप के अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने बताया कि आदित्य पंडित के अत्याचार के कारण सृष्टि मानसिक रूप से हताश हो गई थी, ऐसा प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है. पंडित को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय ने मंगलवार को उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है.
* गौरखपुर की पहली महिला पायलट
सृष्टि तुली के नाना नरेंद्र कुमार तुली ने 1971 के भारत- पाकिस्तान युध्द में अपने प्राणों की आहुति दी थी और उसके चाचा ने भी भारतीय सेना में कुछ दिन काम किया था. गौरखपुर की पहली महिला पायलट रही सृष्टि का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सत्कार भी किया गया था.