मुंबई/दि.07– विमान ईंधन के मूल्य में 1 अक्तूबर से 5 प्रतिशत बढोतरी हुई है. इस पृष्ठभूमि पर देश के विमान क्षेत्र में 60 फीसद की सर्वाधिक हिस्सेदारी रहने वाले इंडिगो विमान कंंपनी ने अपने विमान टिकट के मूल्य में सफर की दूरी के मुताबिक 300 से 1 हजार रुपए तक बढोतरी की है. यह मूलयवृद्धि शुक्रवार से लागू हुई है.
अन्य विमान कंपनी व्दारा इसी तरीके से मूल्यवृद्धि किए जाने के संकेत मिले है. त्यौहारों की पृष्ठभूमि पर लोग बडी संख्या में विमान से सफर करेंगे और ऐसे समय मांग अधिक और आपूर्ति कम रहने से टिकट दर और बढने के संकेत है.
* फेरी कम हुई, नुकसान यात्रियों को
54 विमानों में से गो-फस्ट कंपनी के विमान 2 मई से उडान नहीं भर पाए है,ऐसे में अकासा विमान कंपनी के 43 वैमानिकों व्दारा नौकरी छोडे जाने से कंपनी ने 10 मार्ग की फेरियों में कटौती की है तथा 8 मार्ग की सेवा बंद की है. इस कारण कुल विमान और विमान फेरियों में कटौती हुई है.
* ऐसी है मूल्यवृद्धि
दूरी मूल्यवृद्धि
0 से 500 किमी 300 रुपए
500 से 1000 किमी 400 रुपए
1001 से 1500 किमी 550 रुपए
2501 से 3500 किमी 800 रुपए
3501 किमी से अधिक 1000 रुपए