महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अजीत दादा का सीएम शिंदे को ही धक्का

शिवाजी पाटिल होंगे राकांपा में शामिल

मंचर/दि.04– राकांपा अजीत पवार गट अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को झटका देने जा रहा है. शिंदे गट के नेता और पूर्व सांसद शिवाजी आढलराव पाटिल शीघ्र ही अजीत दादा की राकांपा में एन्ट्री ले सकते हैंं. पाटिल ने आज दोपहर यहां विविध विकास कामों के लोकार्पण हेतु पहुंचे अजीत दादा का जोरदार स्वागत किया. फिर वे उपमुख्यमंत्री अजीत दादा की कार में सवार होकर गये. इस समय अजीत दादा के साथ सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल भी थे. तीनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत होने का दावा करते हुए खबर में बताया गया कि शिवाजी पाटिल राकांपा में जा रहे हैं. उधर राकांपा के बडे नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोशल मीडिया पर संकेत दिए है कि शरद पवार गुट के जयंत पाटिल भी उनके साथ आ सकते हैं.

Back to top button