सरकार को गिराने, बनाने और फिर नई सरकार बनाने के सर्जन है अजीत
शिवसेना नेता संजय राउत का पलटवार

मुंबई/दि.17 – शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पता है कि महाविकास आघाडी सरकार कब और कैसे गिरेगी? राउत ने कहा कि अजीत पवार राज्य में सरकार को बनाने, गिराने और फिर नई सरकार बनाने के ऑपरेशन के सर्जन हैं. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राउत ने कहा-साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने अजीत पवार के साथ मिलकर 23 नवंबर की सुबह सरकार बनाई थी. इसके बाद 80 घंटे में दोपहर में फडणवीस की सरकार गिर गई. फिर 28 नवंबर 2019 को शाम को राज्य में महाविकास आघाडी की नई सरकार बनी. इसलिए अजीत पवार सरकार बनाने के ऑपरेशन के सर्जन है. उन्हें पता है कि गिरनेवाली सरकार को कैसे सहारा देना है? एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि राज्य में लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है. पर मुख्यमंत्री मानवता और दया दिखा रहे है. लोग मुख्यमंत्री को सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर न करें.