महाराष्ट्र

अजीत पवार और अनिल परब की सीबीआई जांच हो

भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया

मुुंबई/दि.25 – भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर लगाए गये वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग के लिए प्रस्ताव पारित किया है. भाजपा अजीत पवार के अलावा राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की भी सीबीआई जांच चाहती है. गुरूवार को दादर स्थित मुंबई भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी बैठक हुई. बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव और किसान विरोधी नीतियों को लेकर कृषि प्रस्ताव मंजूर किए गये.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. शेलार राजनीतिक प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे. राजनीतिक प्रस्ताव में अजीत पवार और अनिल परब की सीबीआई जांच की मांग का उल्लेख था. लेकिन शेलार ने अजीत पवार और अनिल परब की सीबीआई जांच की मांग करनेवाले मुद्दे का उल्लेख नहीं किया. इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि प्रस्ताव में अजीत पवार और अनिल परब की सीबीआई जांच की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button