पारिवारिक दीवाली मिलन से अजीत पवार रहे दूर
दो ड्राईवरों व तीन कर्मचारियों को हुआ है कोरोना
* खुद की भी करवाई टेस्ट, रिपोर्ट आना बाकी
पुणे/दि.5-राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुखिया शरद पवार प्रतिवर्ष अपने परिवार के साथ दीपावली मनाते है और दीवाली पाडवावाले दिन पवार परिवार के सभी लोग बारामती में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए शुभकामनाओं का स्वीकार करते है. इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी दीपावली पाडवा के निमित्त शुक्रवार की सुबह पवार परिवार द्वारा बारामती में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई. जिसमें शरद पवार सहित सुप्रिया सुले व रोहित पवार उपस्थित थे. किंंतु इस समय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कहीं दिखाई नहीं दिये. ऐसे में उनकी गैर हाजरी चर्चा का विषय रही.
पश्चात खुद शरद पवार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अजीत पवार के काफीले का हिस्सा रहनेवाले दो वाहन चालकों व तीन कर्मचारियों को कोविड संक्रमण हुआ है. जिसके बाद अजीत पवार की भी कोविड टेस्ट की गई है. किंतु अभी उनकी टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में अजीत पवार ने दिपावली निमित्त शुभकामनाएं स्वीकार करने हेतु आना टाल दिया, जबकि इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि, विगत कुछ दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते शायद अजीत पवार इस बार दीपावली पर्व के अवसर पर अपने परिवार के साथ नहीं है. किंतु शरद पवार ने अपनी ओर से स्पष्टीकरण जारी करते हुए इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगाने का प्रयास किया.