महाराष्ट्रमुख्य समाचार
अजीत पवार बने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
मुंबई/दि.4- अब तक राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री रहे अजीत पवार को राज्य में अकस्मात ही हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया है.
बता दें कि, राज्य में अब तक कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना का गठबंधन रहनेवाली महाविकास आघाडी की सरकार थी. जिसमें राकांपा नेता अजीत पवार उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री थे. लेकिन अब राज्य में एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली नई सरकार गठित हो गई है तथा महाविकास आघाडी अब विपक्ष में बैठने को मजबूर है. ऐसे में अब राकांपा नेता अजीत पवार को नेता प्रतिपक्ष के पद हेतु विपक्ष द्वारा चुना गया. पता चला है कि, इस पद के लिए रेस में पूर्व मंत्री जयंत पाटील का भी नाम था.