महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारे साथ आएं अजीत पवार, राज्य का होगा फायदा

मंत्री दीपक केसरकर ने दी ‘दादा’ को खुली ऑफर

मुंबई/दि.16 – अजीत पवार एक बेहद काबिल नेता है और मंत्री पद पर खुद को बेहद सक्षम भी साबित कर चुके है. किंतु इन दिनों खुद उनकी ही पार्टी में उनके साथ जिस तरह की राजनीति हो रही है, उसे पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. ऐसे में अजीत पवार को चाहिए कि, वे राकांपा छोडकर शिंंदे-फडणवीस सरकार ने शामिल हो जाए. ताकि उनकी कार्यक्षमता व योग्यता का महाराष्ट्र को भरपूर फायदा हो. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने किया और सीधे-सीधे अजीत पवार को सरकार में शामिल होने की ऑफर दे डाली.
उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों राज्य के कुछ शहरों में तनावपूर्ण स्थिति बनने पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राकांपा नेता अजीत पवार ने कहा था कि, राज्य में जब महाविकास आघाडी की सरकार थी, तो राज्य में कही पर भी कोई जातिय दंगा नहीं हुआ था. लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार के सत्ता में आते ही स्थिति तनावपूर्ण होनी शुरु हो गई है. इस पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए दीपक केसरकर ने कहा कि, यदि अजित पवार के सरकार में रहने से दंगे नहीं होते है, तो हम अजीत पवार को अपनी सरकार में लेने के लिए हमेशा तैयार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कोल्हापुर में हुए पथराव के समय पत्थरबाजी करने वाला एक भी व्यक्ति कोल्हापुर का नहीं था. बल्कि उन्हें कहीं बाहर से लाया गया था. ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए कि, इन लोगों को कोल्हापुर में किसने भेजा था. साथ ही मंत्री केसरकर ने अजीत पवार को एक धीर गंभीर व जिम्मेदार नेता बताते हुए कहा कि, कम से कम उन्होंने ऐसे बेतुके बयान नहीं देने चाहिए. ऐसे बयान संजय राउत आए दिन देते रहते है, लेकिन संजय राउत के बयानों को कोई भी व्यक्ति गंभीरता से नहीं लेता है.

 

Back to top button