महाराष्ट्र

अजीत पवार ने ही किया था शरद पवार का ‘गेम‘

निलेश राणे ने कसा शिवसेना व राकांपा पर तंज

  • पूछा : ‘उस‘ सुबह अजीत पवार राजभवन में मॉर्निंग वॉक करने आये थे क्या

मुुंबई/दि.२१ – पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में दूसरी बार सत्ता में आयी भाजपा की सरकार मात्र तीन दिन में ही धराशायी हो गयी थी. जिसे लेकर शिवसेना द्वारा अ्नसर ही भाजपा पर तंज कसा जाता है और अब एक बार फिर शिवसेना के मुखपत्र सामना में इसी बात को लेकर व्यंग्य कसा गया है. जिस पर पलटवार करते हुए निलेश राणे ने शिवसेना सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. निलेश राणे ने कहा कि, सीएम फडणवीस के नेतृत्व में सुबह-सुबह बनी भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोहवाले दिन राकांपा नेता अजीत पवार मॉर्निंग वॉक करने के लिए राजभवन गये थे क्या. उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान दिया था कि, राज्य के कुछ बडे पुलिस अधिकारी राज्य की महाविकास आघाडी को गिराने का प्रयास कर रहे थे. इस बयान को लेकर समूचे राज्य में जबर्दस्त हंगामा मच गया. पश्चात गृहमंत्री देशमुख ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करते हुए अपने ही बयान का खंडन किया. इसी पाश्र्वभुमि पर शिवसेना ने भाजपा को विधानसभा चुनाव के बाद राजभवन में तडके गठित की गई सरकार की याद दिलाते हुए चुटकी ली है. जिस पर पलटवार करते हुए निलेश राणे ने कहा है कि, शिवसेना हमेशा ही भाजपा व राकांपा गुट के गठजोडवाले शपथग्रहण समारोह की आलोचना करती है. ऐसे में सबसे पहले इस सवाल का जवाब दिया जाये की उस दिन सुबह-सुबह अजीत पवार अपने विधायकों के साथ राजभवन में मॉर्निंग वॉक करने आये थे क्या. जाहीर सी बात है, वे अपने विधायकों को अपने साथ टिकाकर नहीं रख सके. इसी वजह से उन्हें खुद भी वापिस जाना पडा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, शरद पवार साहब का ‘गेम‘ खुद उनके भतीजे अजीत पवार द्वारा ही किया गया.

Related Articles

Back to top button