महाराष्ट्र

ब्राह्मण समाज के महामंडल का अध्यक्ष पद अजीत पवार गुट के पास

बदलापुर के कैप्टन आशीष दामले को सौंपी जिम्मेदारी

बदलापुर/दि.17-भाजपा के पारंपरिक मतदाता के रूप में पहचान रहने वाले ब्राह्मण समाज के परशुराम आर्थिक विकास महामंडल का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस के पास जाने से अनेकों के होश उड गए है. पवार परिवार के करीबी रहने वाले बदलापुर के कैप्टन आशीष दामले को इस महामंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कुछ साल पहले एक मामले में उनपर डकैती का मामला दर्ज हुआ था. कालांतर से इस मामले से उनकी मुक्ति हुई. सितंबर महीने में राज्य सरकार ने विविध जाति और समूह के लिए आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की. इसमें ब्राह्मण समाज के लिए परशुराम आर्थिक विकास महामंडल की भी स्थापना करने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था. इस समाज के आर्थिक रुप से दुर्बल समूह के युवक-युवतियों को शैक्षणिक तथा व्यवसाय के लिए महामंडल के माध्यम से आर्थिक मदद देने का प्रयास है. इस महामंडल का पुणे में कार्यालय प्रस्तावित किया गया है. तथा इस महामंडल को 50 करोड का निवेश दिया जाएगा. महामंडल की घोषणा होने के बाद इस पर किसके नाम की घोषणा होगी, तथा महायुति के किस पक्ष के पास यह महामंडल जाएगा, इस पर चर्चा हो रही थी. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनके करीबी और बीते कई वर्षों से पवार परिवार से अच्छे से संबंध रहने वाले बदलापुर के कैप्टन आशीष दामले को महामंडल का अध्यक्ष पद सौंपा.

Related Articles

Back to top button