महाराष्ट्र
अजीत पवार ने ली पराजित उम्मीदवारों की बैठक
मुंबई /दि. 7– विधानसभा चुनाव में पराजित हुए पार्टी के उम्मीदवारों की उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को बैठक ली.
देवगिरी में संपन्न हुई इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा होने का पता चला है. इस बैठक में यशवंत माने, देवेंद्र भुयार, बालासाहेब आजबे, सुनील टिंगरे, अतुल बेनके और राजेश पाटिल उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव में मित्रदलों ने सहायता की है. उसमें भी भाजपा की भूमिका बाबत इन पराजित उम्मीदवारों ने निराशा व्यक्त की, ऐसा कहा जाता है.