महाराष्ट्र

बारामती से पत्नी सुनेत्रा को उतारेंगे अजित पवार

नौकरी मेले में मिल गया बड़ा संकेत

मुंबई – महाराष्ट्र में पिछले चार दशक से पवार का परिवार का मजबूत गढ़ रहे बारामती में इस बार परिवार के सदस्यो के बीच ही कडा मुकाबला होगा. बारामती में आयोजित नमो रोजगार मेले में यह संकेत मिले है. एनसीपी के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मंच पर विराजमान थी. मेले में वैसे तो शरद पवार के साथ मंच पर मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं, लेकिन कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा और आकर्षक का केंद्र सुनेत्रा पवार की मौजूदगी रहीं. राजनीतिक हल्कों में चर्चा में है कि अजित पवार ने साफ तौर पर सुनेत्रा को लड़ाने के संकेत दे दिए हैं. बारामती के पिछले दौरे में अजित पवार अपना प्रत्याशी लड़ाने की बात कही थी.
इस मेले में राज्य में उपमुख्यमंत्री अजित पवार अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने मंच पर पहुंचकर एक नायक वाले अंदाल में अभिवादन स्वीकार किया. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की तरफ सुप्रिया सुले पहले ही बारामती से लड़ने का घोषणा कर चुकी हैं. ऐसे में पवार परिवार के इस गढ़ में अब पार्टी टूटने के बाद पहली बार पारिवारिक मुकाबला होगा. बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार पहली बार 1984 में चुनाव जीते थे. इसके बाद 1991 के चुनाव में अजित पवार यहां से सांसद चुने जा चुके हैं. इसके बाद चार बार शरद पवार यहां से निर्वाचित हुए. 2009 से तीन बार उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने यहां से जीत हासिल की हैं. बारामती लोकसभा ऐसी सीट हैं जहां पर कभी भी भाजपा को जीत नहीं मिली है, केवल दो दफा जनता पार्टी को जीत मिली है.

 

Related Articles

Back to top button