मुंबई/दि.25– विधानसभा चुनाव मेंं शरद पवार विरुध्द अजीत पवार के राष्ट्रवादी में लगभग 41 स्थानों पर सामना हुआ. जिसमें पवार विरुध्द पवार की लडाई में अजीत पवार ने बाजी मारते हुए 41 स्थानों में से 28 स्थानों पर जीत हासिल की है. वही शरद पवार गुट के 8 उम्मीदवार अजीत पवार गुट के उम्मीदवारों को हरा कर जीत हासिल कर पाए हैं. इसी तरह पांच स्थानों पर दोनों पवार के उम्मीदवार निर्दलीय व भाजपा के उम्मीदवारों को हराने में सफल हुए है.
अजीत पवार ने बारामती में शरद पवार गुट के उम्मीदवार युगेन्द्र पवार को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है. आंबेगांव में अजित पवार के पक्ष के नेता दिलीप वलसे पाटील ने शरद पवार गुट के देवदत्त निकम को बहुत ही कम मतों से पराजित किया है. शिरुर में अजीत पवार गुट के ज्ञानेश्वर कटके ने अशोक पवार (शरद पवार गुट) को हराकर जीत हासिल की. बहुत ही तगडी लडाई में इंदापुर में अजीत पवार गुट के दत्तात्रेय भरणे ने हर्षवर्धन पाटील (राष्ट्रवादी-शरद पवार) को हराया.
अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अजीत पवार गट ने उम्मीदवारी दी. उन्होंने शरद पवार गुट के फहाद अहमद को कडी टक्कर दी. इसमें मलिक विजयी हुए. श्रीवर्धन में मंत्री आदिती तटकरे ने अनिल नवगणे (शरद पवार गुट) को बहुत ही अंतर से पराजित किया.
शरद पवार गुट के विजयी उम्मीदवारः
इस्लामपुर में जयंत पाटील ने निशिकांत पाटील को तासगांव में , रोहित पाटील ने संजय पाटील को, वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में को बापूसाहेब पठारे ने, बीड में संदीप क्षीरसागर ने योगेश क्षीरसागर को, माढा में अभिजीत पाटील ने मीनल साठे को मोहोल में राजू खरे ने यशवंत माने को, फलटण में सचिन पाटील ने दीपक चव्हाण ने नजीब मुल्ला को पराजित किया.
41 28 8 5
पवार विरुध्द पवार की सीधी लडाई थी. अजित पवार के विजयी उम्मीदवार शरद पवार के विजयी उम्मीदवार अन्य पार्टी के विजयी उम्मीदवार