शरद पवार की राकांपा पुन: फूट का अजीत का प्रयत्न !
नाना प्रकार की चर्चाएं तेज
* तटकरे ने किया खंडन
मुंबई/ दि. 9 – राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट के 7 सांसदों को अजीत पवार गट में खींचने और शरद पवार गट में फूट डालने का प्रयत्न किए जाने की खबर ने राजनीति गरमा दी है. शरद पवार के सातों सांसदों ने अजीत पवार के साथ जाने से साफ इंकार कर देने का भी समाचार है. उधर राकांपा अजीत पवार के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे ने ऐसी किसी कौशिश से साफ इंकार किया.
यहां राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज है कि मुंबई में शरद पवार गट की बैठक शुरू रहते जानबूझकर इस प्रकार का समाचार सुनियोजित रूप से तो नहीं फैलाया गया. ऐसे किसी प्रयास का क्या असर हो सकता है, यह टटोला गया हो !
संसद के शीत सत्र में अजीत पवार गट की तरफ से पिता- पुत्री को छोडकर अजीत पवार के साथ हो लेने का प्रस्ताव दिया गया था. स्वयं शरद पवार, उनकी पुत्री सांसद सुप्रिया सुले को छोडकर अन्य सभी सांसदों को प्रदेशाध्यक्ष तटकरे ने इस प्रकार का प्रस्ताव भेजने का दावा खबर में किया गया है. यह भी दावा किया जाता रहा कि दिल्ली में ही तटकरे ने इस प्रकार का प्रस्ताव दिया था. जिसके बारे में सुनते ही सुप्रिया सुले तमतमा गई. उन्होंने सीधे प्रफुल पटेल को फोन लगाया. अपना रोष व्यक्त किया. किंतु तटकरे ने ऐसे किसी प्रस्ताव या प्रयास से साफ मना करते हुए कहा कि उनकी ओर से शरद पवार गट को तोडने की कोई कोशिश नहीं की गई. उन्होंने किसी को फोन नहीं किया. तटकरे ने यह भी कहा कि राजनीति में उन्हें 40 बरस हो गये है. उन्होने पिता- पुत्री शब्दों का कभी उपयोग नहीं किया. जबकि वर्धा के सांसद अमर काले ने दावा किया कि तटकरे ने नहीं तो सोनिया दुहान ने संपर्क किया था.