अमरावतीमहाराष्ट्र

चंद्रभागेश्वर महादेव संस्थान में 2 मार्च से अखंड हरिनाम सप्ताह

पत्र-परिषद में विश्वस्त मंडल ने दी जानकारी

चांदूर रेल्वे/दि.28– यहां के प्राचीन श्री चंद्रभागेश्वर महादेव संस्थान, महादेव घाट में शनिवार 2 मार्च से 9 मार्च तक अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया है, यह जानकारी विश्वस्त मंडल ने पत्र-परिषद में दी.

सप्ताह संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि, महाशिवरात्रि महोत्सव के पवित्र पर्व पर श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ व हरि कीर्तन का भी आयोजन किया है. हरिकीर्तन समारोह का आरंभ शनिवार 2 मार्च को सुबह 9 बजे से होगा. पूजन व अभिषेक निलेश गुल्हाने, बच्चू वानरे, अर्जुन ठाकूर के हाथों होगा. रोजाना दोपहर 1 से 5 बजे तक धनेश्वर महाराज ढोरे, खामगांव की अमृत वाणी में श्रीराम कथा यज्ञ रामायण होगा. तथा रात 9 बजे कीर्तन कार्यक्रम संपन्न होगा. इसी तरह 2 मार्च से 5 मार्च तक प्रेमदास महाराज, प्रशांत महाराज काकडे, विठ्ठल महाराज शेलके, अक्षय महाराज हरणे, विठ्ठल महाराज का कीर्तन होगा. तथा गुरुवार 7 मार्च को शाम 5 बजे भव्य वारकरी दिंडी समारोह, 8 मार्च को राजेंद्र महाराज म्हस्के का कीर्तन, 9 को गोपाल काला व कीर्तन, का आयोजन किया है. तथा इसी दिन शाम 6 से रात 10 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया है. संस्थान की ओर से सामाजिक उपक्रम के तहत 2 मार्च को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. शिविर में उद्घाटक के रूप में वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रामदास तडस, प्रमुख अतिथि विधायक प्रताप अडसड, विधायक प्रवीण पोटे, पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप उपस्थित रहेंगे. शहरवासियों ने उक्त सभी कार्यक्रम व शिविर का लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है. पत्र-परिषद में संस्थान के अध्यक्ष कैलास गिरोलकर, कार्याध्यक्ष बच्चू वानरे, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव डॉ. प्रशांत कोठेकर, सहसचिव निलेश गुल्हाने उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button