अकोलामहाराष्ट्र

अकोला को मिलेगा एक केंद्रीय विद्यालय

विधायक रणधीर सावरकर ने दी जानकारी

अकोला/दि.10-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडली समिति ने पूरे देश में नागरी/सुरक्षा क्षेत्र अंतर्गत 85 नए केंद्रीय विद्यालय शुरु करने के लिए मंजूरी दी है. इसके तहत महाराष्ट्र में नए तीन केंद्रीय विद्यालय शुरु किए जाएंगे. इनमें से एक केंद्रीय विद्यालय अकोला में शुरु करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है, यह जानकारी भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव एवं अकोला पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रणधीर सावरकर ने दी.
पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे का सपना प्रत्यक्ष में जल्द ही साकार होगा. इस संबंध में मौजूदा युवा सांसद अनूप धोत्रे ने सांसद बनने के बाद लगातार प्रयास कर अकोला के विकास को गतिमान किया है. देश के मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी व अकोला के युवा सांसद अनूप धोत्रे का समस्त अकोला जिलावासियों ने आभार व्यक्त कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Back to top button