अमरावती/दि.07- आसमान से सूर्यदेव द्वारा आग उगलने का सिलसिला शुरु हो जाने से अमरावती के लोग धूप से बचाव के लिए चेहरे को ढंकने, सिर पर टोपी लगाने और छाते का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. बदली के बावजूद पारा करीब 42 डिग्री दर्ज किए जाने की जानकारी मौसम विज्ञानियों ने दी.