मुंबई/दि.29– राज्य में किराणा दुकानों और सुपर मार्केट में वाईन की बिक्री को सरकार द्वारा अनुमति दिये जाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद विपक्षी दलों द्वारा महाविकास आघाडी सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है और राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर महाराष्ट्र को मद्यराष्ट्र बनाने का आरोप लगाया है. जिस पर पलटवार करते हुए शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह द्वारा दिये गये उस बयान का हवाला दिया है. जिसमें साध्वी प्रज्ञा ने शराब को दवाई बताते हुए उसका कम प्रमाण में सेवन करने की सलाह दी थी. इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने यह भी याद दिलाया कि, खुद मुख्यमंत्री रहते समय देवेंद्र फडणवीस ने शराब की होम डिलीवरी व ऑनलाईन बिक्री करने की नीति तैयार की थी. अगर आज फडणवीस वाईन की बिक्री को लेकर इतना होहल्ला मचा रहे है, तो शराब बिक्री के संदर्भ में खुद उनके द्वारा इससे पहले लिये गये निर्णय को क्या कहा जाये.