महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में बंद होंगे सभी चेक पोस्ट!

महाविकास आघाडी सरकार ने उठाया बडा कदम

मुंबई/दि.27– पडोसी राज्यों की सीमा से सटे रहनेवाले इलाकों में बनाये गये चेक पोस्ट को जल्द ही बंद किया जा सकता है. इन चेक पोस्ट पर बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने के आरोप लगने के चलते राज्य के गृह विभाग ने परिवहन विभाग को पत्र लिखते हुए आगामी तीन माह के भीतर इसे लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किये है.
इसके साथ ही चेकपोस्ट को बंद करने के क्या परिणाम होंगे और इसके लिए कौनसी उपाय योजना की जा सकती है, इसका अध्ययन करने हेतु एक अभ्यास गुट की भी नियुक्ति की गई है. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अगला निर्णय लिया जायेगा.

Back to top button