महाराष्ट्र

अनिल देशमुख के सभी दस्तावेज सीबीआई को दिये जायेंगे

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

मुंबई/दि.26 – पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के एफआईआर से संबंधित सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जायेंगे. इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई उच्च न्यायालय को दी है. साथ ही कहा कि, आयपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट भी 31 अगस्त तक सीबीआई को सौंपी जायेगी. जिसके चलते अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 2 सितंबर को की जायेगी.
बता दें कि, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में जांच हेतु तमाम आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार को निर्देश दिये जाने की मांग सीबीआई द्वारा हाईकोर्ट से की गई थी. साथ ही बताया था कि, देशमुख से संबंधित मामले के दस्तावेज मांगने हेतु गये सीबीआई अधिकारी को एसीपी स्तर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा धमकाया गया था और पुलिस इस जांच में सीबीआई के साथ कोई सहयोग नहीं कर रही, जिस पर सीबीआई के वकील अनिल सिंह की ओर से दायर इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्या. एस. एस. शिंदे व न्या. एन. जे. जामदार की खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटीस जारी करते हुए सरकारी वकील अरूणा कामत पै से सीबीआई अधिकारी को धमकाये जाने के मामले में जवाब देने हेतु कहा था. जिसके बाद सरकार द्वारा कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया गया. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 2 सितंबर को होनी है.

Related Articles

Back to top button