
अकोला /दि.25– खदान थाना क्षेत्र में आने वाले जेतवन नगर में रविवार की रात हुई करण शितले की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार मनोज केदारे ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपी मयूर श्रावण म्हस्के (28), प्रशिक राजेश जावले (24), निखिल सुभाष कांबले (28) और संगम सोनकांबले (20) को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में तीन नाबालिग का भी समावेश है.
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई थानेदार केदारे के मार्गदर्शन में नीलेश खंडारे, नितिन मगर, रवि काटकर, मनोज दुबे, कालुराम पवार, दिनकर धुरंदर, अमर पवार ने की. उल्लेखनीय है कि, जेतवन नगर में रविवार की रात कुछ युवकों ने गरीब परिवार के युवक करण शितले की मामूली विवाद के चलते छाती व पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. गंभीर रुप से घायल अवस्था में करण शितले को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में खदान पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सोमवार को इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.