अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से शहर में ऑल इंडिया फेडरेशन कप टूर्नामेंट

कबड्डी के बडे नाम और अधिकारी अमरावती में

* गाडगे नगर मैदान पर पहली बार राष्ट्रीय आयोजन
* आयेंगे प्रो- कबड्डी लीग के कई नामी खिलाडी
अमरावती / दि. 1– एम्युच्युअर कबड्डी असो. विदर्भ, जिला हौशी कबड्डी असोसिएशन और शोध प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में चौथा सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप पुरूष/ महिला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन कल शुक्रवार 2 से 4 मई के दौरान संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर परिसर गाडगेनगर में किया गया है. जिससे कबड्डी प्रेमियों में उत्साह और रोमांच देखा जा रहा है. देश की प्रो- कबड्डी लीग के कई प्रसिध्द खिलाडी आ रहे हैं. उसी प्रकार कबड्डी के फेडरेशन पदाधिकारी व चयनकर्ता भी अंबानगरी की धरा पर पहलीबार कदम रखेंगे. गाडगे नगर के मैदान में जहां मैचेस की पूरी तैयारी हो गई है. वहीं अधिकारियों और खिलाडियों के रहने का प्रबंध खेल संकुल और होटल आदि में किया गया है.
भव्य कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार 2 मई को शाम 5 बजे होगा. इसके लिए आवश्यक प्रकाश व्यवस्था मैदान पर की गई है. करीब 10 साल बाद अमरावती को ऑल इंडिया फेडरेशन कप स्पर्धा के आयोजन का सम्मान प्राप्त हुआ है. इस टूर्नामेंट में सभी मैच पुरूष और महिला टीमों के लिए अलग- अलग मैच मैट पर खेले जायेंगे. मैदान पर रोजाना 5 हजार दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी तैयार की गई है. पहली बार प्रो- कबड्डी की तर्ज पर शहर में ऑल इंडिया फेडरेशन कप लिया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में खेलनेवाले खिलाडियों में से कुछ खिलाडियों का भारतीय कबड्डी टीम में वर्ल्ड कप तथा राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए चयन किया जायेगा. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 8 पुरूष तथा 9 महिला टीमें सहभागी होगी. जिसमें प्रत्येकी 14 खिलाडी और तीन स्टॉफ का समावेश होगा. प्रो- कबड्डी टूर्नामेंट के 30 अधिकारिक रेपरी भी अम्पायर की भूमिका निभायेंगे. अमरावती के लोगों को प्रो- कबड्डी या खेलों इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाले कबड्डी खिलाडियों को खेलते हुए देखने का भी मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट में पुरूष समूह से भारतीय रेलवे पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा व विदर्भ की टीमें भी शामिल रहेगी. जबकि महिला समूह से भारतीय रेलवे, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ, तमिलनाडु, छत्तीसगढ, कर्नाटक, विदर्भ का समावेश रहेगा.

अर्जुन पुरस्कार विजेता आयेंगे
भारतीय कबड्डी टीम में खिलाडियों के चयन हेतु पुरूष टीम के लिए अर्जुन अवार्डी अनूप कुमार, राकेश कुमार और दीपक हुड्डा तथा महिला टीम हेतु ममता पुजारी, तेजस्विनी बी.वी., पूजा शर्मा भी जिले में तीन दिनों तक रहेगी. इस टूर्नामेंट में प्रो- कबड्डी के 250 से 350 खिलाडी अमरावती शहर में आयेंगे. इसके अलावा हाल ही में हुई कबड्डी टूर्नामेंट में विजयी 12 महिला खिलाडियों की टीम का सत्कार किया जायेगा. इसमें विशेष यह है कि जिस भारतीय कबड्डी टीम का अमरावती में चयन होगा. वह एक से 10 जून तक होनेवाले वर्ल्ड कप तथा नवंबर में होनेवाली टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय निदेशक गहलोद, जैन आयेंगे
प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन डायरेक्टर तेजस्विनी गहलोद, एम्युच्युअर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर विभोर जैन, प.पू. अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 ईश्वरानंद ब्रम्हचारी, उत्तमस्वामी महाराज, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पनवार, हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप दलाल, बिहार कबड्डी एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष कुमार विजयसिंह, उत्तराखंड के चेतन जोशी, महाराष्ट्र राज्य एम्युच्युअर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव बाबूराव चंदेरे, विधान परिषद सदस्य संदीप जोशी (नागपुर) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेेंगे.

Back to top button