अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे के सावी जैन की सीरियल में एन्ट्री!

स्टार प्लस के झनक में मिला किरदार

* शहर सहित जिले का बढाया गौरव
चांदूर रेल्वे/दि.8-स्टार प्लस चैनल के लोकप्रिय हिंदी सीरियल झनक में चांदूर रेल्वे शहर के धनराज नगर की मूल निवासी व वर्तमान में अमरावती शहर में रहने वाली पांच वर्षीय सावी अक्षय जैन को सिरियल मे अर्शी और अनिरूद्ध की बेटी, जिसका पालन झनक कर रही है, यह किरदार निभाने का मौका मिला है. मंगलवार 6 मई को पहली बार स्टार प्लस पर वह दिखाई दी. अब रोजाना रात 10.30 बजे वह इस सिरियल में दिखाई देगी. स्टार प्लस जैसे लोकप्रिय चैनल के सीरियल में सावी को किरदार मिलने से चांदूर रेल्वे सहित अमरावती जिले का नाम रोशन हुआ है. सावी अमरावती के मधुरम स्कूल की छात्रा होकर वह उम्र के 3 साल से मॉडेलिंग क्षेत्र में उतरी है. इस नन्हीं से छात्रा ने अ‍ॅमेझॉन, पेप्परमिंट, द मॉम्स स्टोअर्स जैसी विविध कंपनियों में सफलता पूर्वक मॉडेलिंग की है. इसके अलावा राज्यस्तरीय फैशन शो स्पर्धा में वह उपविजेता रही है. केवल 5 साल की उम्र में उसे स्टार प्लस जैसे लोकप्रिय चैनल पर काम करने का मौका मिला है. सावी की सफलता पर उसके दादा दिलीप जैन (गोलेच्छा), दादी किरण जैन, पिता अक्षय जैन और मां चंचल जैन सहित विविध स्तर पर उसका अभिनंदन किया जा रहा है.

सीरियल में कोनसा नया ट्विस्ट ?
हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि, झनक यह अर्शी और अनिरुद्ध की बेटी को लेकर बिहार के गाँव पहुँच गई है. यहाँ उसकी मुलाकात पाराशर नाम के शख्स से होंगी जो उसका साथ देगा. कहानी में अब झनक यह अर्शी और अनिरुद्ध की बेटी (सावी जैन) संग जिंदगी बिताएगी और पाराशर को पिता का दर्जा मिलेगा.

Back to top button