मराठा आरक्षण पर प्रधानमंत्री से मिलेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
नई दिल्ली/दि.13 – महाराष्ट्र सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण लागू कराने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है. मसले पर सुप्रीम कोर्ट में 25 जनवरी से शुरु हो रही सुनवाई के मद्देनजर रणनीति पर मंथन करने के बाद प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री और मराठा आरक्षण पर राज्य कैबिनेट की उपसमिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण अब मामले में प्रदेश के सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकत करेंगे. चव्हाण ने मंगलवार को यहां राकांपा प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य शरद पवार से मुलाकात की. चव्हाण ने कहा कि, केंद्र सरकार अगर अदालत में आरक्षण के पक्ष में पैरवी करती है तो मामले के समाधान की उम्मीद है. लिहाजा महाराष्ट्र के सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर जारी प्रयास के तहत आज राकांपा प्रमुख से मुलाकात की. चव्हाण ने कहा कि, पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया था, इसलिए अब केंद्र सरकार को आरक्षण पर अपना पक्ष रखना होगा.