अमरावतीमहाराष्ट्र

सर्वधर्मीय अंतरजातिय सामूहिक विवाह समारोह 9 अगस्त को

अण्णाभाऊ साठे बहुउद्देशीय शैक्षणिक मंडल का आयोजन

अमरावतीदि.31– शासन के सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से कन्यादान योजना के तहत साहित्य सम्राट अण्णाभाऊ साठे बहुउद्देशीय शैक्षणिक मंडल की तरफ से आगामी 9 अगस्त को सर्वधर्मीय व अंतरजातिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है.

सामूहिक समारोह का सभी खर्च, मंगल कार्यालय, भोजन, वीडियो शुटिंग, बैंडबाजे की व्यवस्था संस्था की तरफ से की जाती है. जिस उपवर-वधू को विवाह करना हो उन्हें विवाह का पंजीयन करने के लिए कागजपत्र में युवक-युवती की टीसी, जाति का प्रमाणपत्र, डोमेसाईल सर्टीफिकेट, प्रथम विवाह प्रमाणपत्र व बालविवाह प्रतिबंधक का हलफनामा आवश्यक रहता है और वधू के पालको के बैंक खाते में 20 हजार और अंतरजातिय विवाह को 70 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है. साथ ही संस्था की तरफ से विवाह का प्रमाणपत्र दिया जाता है. जिन्हें सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करना हो उन्हें 10 जून के पूर्व सभी कागजपत्र डॉ. रुपेश खडसे मोटर ड्राईविंग स्कूल, एमआयडीसी रोड, जुना बायपास अमरावती में जमा करने और अधिक जानकारी के लिए डॉ. रुपेश खडसे से 7350712852 और पंकज जाधव से 9921560309, 8830283044 पर संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button