महाराष्ट्र

विदर्भ को छोडकर सोमवार से राज्यभर की सभी शालाएं शुरु

शिक्षण आयुक्त ने जारी किया परिपत्रक

मुंबई/दि.14- कोरोना व उसके पश्चात लगाए गए लॉकडाउन के चलते राज्य की शालाओं पर असर पडा था. राज्य की शालाएं कब शुरु होगी ऐसा प्रश्न विद्यार्थियों के व पालकों के सामने उपस्थित था. अब कोरोना का प्रादुर्भाव कम होने की वजह से सोमवार से राज्य की सभी शालाएं शुरु की जा चुकी हैं. किंतु विद्यार्थियों को शालाओं में 15 जून से बुलाया गया हैं. शिक्षण विभाग व्दारा इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शालाएं शुरु होने की तारीख घोषित की है जिसमें शिक्षण आयुक्त ने परिपत्रक जारी किया हैं.
राज्य की सभी शालाएं सोमवार से शुरु कर दी गई हैं. किंतु विदर्भ की शालाएं 27 जून से शुरु होगी, ऐसा परिपत्रक में कहा गया हैं. राज्य की शालाएं सोमवार 13 जून से शुरु कर दी गई है, किंतु विद्यार्थियों को शालाओं में प्रत्यक्ष रुप से 15 जून को बुलाया गया है, ऐसा परिपत्रक में कहा गया हैं. 13 व 14 जून को शाला की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और कोरोना को लेकर उपाय योजना की जाएगी. विदर्भ में तापमान की समीक्षा कर 27 जून से शालाएं शुरु किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button