
-
सभी छात्रावास भी बंद रहेंगे
-
बढते कोविड संक्रमण के मद्देनजर निर्णय
-
उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी जानकारी
मुंबई/दि.6 – इस समय कोविड संक्रमण का खतरा लगातार बढ रहा है. जिसके मद्देनजर राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा विभाग द्वारा आगामी 15 फरवरी तक राज्य के सभी अकृषि, अभिमत व स्वायत्त विद्यापीठों एवं उनसे संलग्नित महाविद्यालयों सहित तंत्रनिकेतनों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस कालावधी के दौरान पढाई-लिखाई ऑनलाईन पध्दति से शुरू रहेगी. साथ ही इन सभी विद्यापीठों व उनसे संलग्नित महाविद्यालयोें की परीक्षा भी ऑनलाईन पध्दति से ही होगी. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि, विगत 13 अक्तूबर से राज्य सरकार ने सभी महाविद्यालयों को ऑफलाईन तरीके से खोलने का निर्णय लिया था और वैक्सीन के दोनों प्रतिबंधात्मक डोज लगवा चुके विद्यार्थियों को कॉलेज आने की अनुमति प्रदान की गई थी. किंतु अब विगत कुछ दिनों से हालात काफी हद तक बदल गये है. जिसके मद्देनजर पुराने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए आगामी 15 फरवरी तक सभी विद्यापीठों व महाविद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.