महाराष्ट्र

राज्य के सभी मंदिर खोले जाए

नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की मांग

मुंबई/दि17– राज्य सरकार ने गत १५ अगस्त से लगभग राज्य में रात १० बजे तक दुकाने खुली रखने की छूट दी है. इसके अलावा शॉपिंग मॉल और अन्य दुकान भी खोलने की अनुमति दी है. लेकिन अब तक सार्वजनिक कार्यक्रम और प्रार्थना स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते भाजपा आध्यात्मिक आघाडी की ओर से बार-बार मंदिर खोलने की मांग और आंदोलन किए जा रहे है. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मंदिर खोले जाने की मांग की है.
देवेंद्र फडणवीस यह सांगोला में स्व. नेता विधायक गणपतराव देशमुख के घर सांत्वना भेंट देने के लिए गए थे. उस दौरान मीडिया कर्मियों से उन्होंने संवाद साधा. फडणवीस ने कहा कि हम हिंदू है, हमारे ३६ करोड भगवान है, पत्थरों में भी हमारा भगवान है. मॉल, बार में जितनी भीड़ होती है. उससे कम भीड़ मंदिरों में होती है. शराब के दुकान शुरू है. लेकिन मंदिरों के कपाट बंद है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लेना चाहिए. अनेकों की रोजी रोटी इस पर निर्भर है.

Related Articles

Back to top button