महाराष्ट्र

दो दिनों में शुरु होगें राज्य के सभी जीम

मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी जानकारी

  • राज ठाकरे की आक्रमक भूमिका, व फडणवीस के पत्र का इफेक्ट

हिं.स./दि.१४

मुंबई – कोरोना के बढते संक्रमण की वजह से मार्च माह से घोषित किए लॉकडाउन से पूरे राज्य के जीम बंद है. जीम व्यवसाय पर निर्भर लोगों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. इसी पृष्ठभूमि पर जीम चालक मालिकों ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर अपनी समस्याएं सुनायी थी. जिस पर राज ठाकरे ने जीम चालक मालिकों को यह बताया था कि, आप जीम शुरु करें कौन कार्रवाई करेगा यह देखेंगे. वहीं विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य की जीम तत्काल शुरु करने की मांंग की थी. राज ठाकरे के आक्रम रवैये और देवेंंद्र फडणवीस के लिखे पत्र का इफेक्ट नजर आ रहा है. आने वाले दो दिनों में पूरे राज्य की जीम शुरु करने की जानकारी मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी है. राज्य सरकार ने जीम शुरु करने का निर्णय लिया है इस संबंध के आदेश पर आज या फिर कल हस्ताक्षर होने की जानकारी विजय वडेट्टीवार ने दी है. बता दें कि, बीते कुछ दिनों से मनसे व भाजपा की ओर से जीम शुरु करने को लेकर बडे पैमाने पर मांग की जा रही थी. इसके बाद जीम शुरु करने के लिए सरकार तैयार होने की जानकारी विजय वडेट्टीवार ने दी है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलकर जीम चालकों ने अपनी व्यथाएं सुनायी थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वे सभी नियमों का पालन कर वे जीम व्यवसाय शुरु करने के लिए तैयार है. इसी तरह देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर जीम शुरु करने की मांग की थी. जिसके इफेक्ट अब नजर आ रहे है. सरकार ने अब जीम शुरु करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button