प्रदेश में लागू नहीं होंगे केंद्र के तीनो कृषि कानून
विपणन मंत्री Balasaheb Patil का विधान परिषद में ऐलान
मुंबई/दि.8 – केंद्र सरकार के तीनो कृषि कानूनो को महाराष्ट्र में लागू नही किया जाएगा. विधान परिषद में प्रदेश के विपणन मंत्री बालासाहेब पाटील ने यह स्पष्ट किया. पाटील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानून को लागू नहीं किया जाएगा. इसलिए प्रदेश में तीनो कानून को लागू नहीं किया जाएगा. सदन में शुक्रवार को राकापां सदस्य शशिकांत शिंदे ने नियम 97 के तहत अल्पकालीन वर्धा में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया था. शिंदे ने कहा क्कि सरकार को पंजाब की तर्ज पर कृषि कानूनों को लागू करने के लिए सदन में प्रस्ताव पारित करना चाहिए. सदन में कांग्रेस सदस्य भाई जगताप ने कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की. इसके जवाब में पाटिल ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर राज्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जा चुकी है. उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर 9 सदस्यो की उपसमिति का गठन किया है.