महाराष्ट्र
राज्य में सभी विद्यापीठ व कॉलेज होंगे ऑफलाईन शुरू
उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी जानकारी
मुंबई/दि.6– अब चूंकि कोविड वायरस का असर व प्रभाव काफी हद तक कम हो गया है. ऐसे में उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यापीठों व कालेजों में पहले की तरह प्रत्यक्ष यानी ऑफलाईन पढाई शुरू करने को मान्यता दी गई है. इस आशय की जानकारी राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा दी गई.
इस संदर्भ में ट्विटर के जरिये जानकारी देते हुए मंत्री उदय सामंत ने बताया कि, कोविड संक्रमण की रफ्तार के सुस्त होते ही सभी महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यापीठों व कॉलेजों को ऑफलाईन शुरू करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में स्थिति की समीक्षा करते हुए उनके मंत्रालय ने अपने अंतर्गत आनेवाले विद्यापीठों व महाविद्यालयों की कक्षाओं को ऑफलाईन पध्दति से शुरू करने को मान्यता दी है.