‘पद्मश्री ताऊ’ के जन्मदिन पर देश भर से एकत्रित होंगे पूर्व छात्र
पूर्व छात्र संघ द्वारा विविध आयोजन

* डीसीपीई कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर शनिवार को
अमरावती /दि.22– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल पिछले 110 वर्षों से समाज को स्वतंत्र विचार और स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए खेल और सामाजिक क्षेत्रों में समर्पित रूप से काम कर रहा है. मुख्य रूप से मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में हजारों विद्यार्थियों ने अपना उज्ज्वल भविष्य साकार करते हुए देश और समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. मंडल के पूर्व छात्र आज भी इस बात से अवगत हैं और अपने प्रिय गुरुवर्य पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य (ताऊ) के जन्मदिन के अवसर पर रविवार 25 मई को श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में पूर्व छात्र संघ की ओर से अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया है.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और पूर्व छात्र संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं शहर के गणमान्य लोगों के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम 5.30 से 8 बजे तक रखा गया है. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के अभिष्टचिंतन समारोह के लिए मंडल के अध्यक्ष एड. रवि देशपांडे, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, कोषाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, प्रा. दीपाताई कन्हेगावकर, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव प्रो. रवींद्र खांडेकर, नियामक समिति सदस्य डॉ. किशोर फुले, विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर, पूर्व छात्र संघ के समन्वयक डॉ. ललित शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
* शनिवार 24 मई को रक्तदान शिविर
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के जन्मदिन पर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा शनिवार 24 मई 2025 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंडल के काउन्सिल हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. रक्तदान शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल ब्लड बैंक का सहयोग रहेगा. रक्तदान समिति के सदस्य महेंद्र भूतड़ा, अजय दातेराव, राजेश पांडे, डॉ. संजय तीरथकर, मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप, प्रो. आशीष हाटेकर, डॉ. ललित शर्मा, प्रो. देवानंद सावरकर, प्रो. कैनेडी और पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. मंडल के कोषाध्यक्ष एवं डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे ने नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से इस समाजोन्मुखी रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है.