* 6 जनवरी तक रहेगी प्रदर्शनी
अमरावती/ दि.2– शगुन इवेन्ट्स – जेसीआई अमरावती – भावना इंटरप्राइजेस द्बारा बडनेरा रोड के व्हाईट हाउस लॉन में कल 2 जनवरी से अमरावती ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन सांसद बलवंत वानखडे करेंगे. जिलाधीश सौरभ कटियार और सीपी नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिदिन अखबार के संपादक नानक आहूजा करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, बिरला ओपन माइंड स्कूल के संचालक सुधीर वाकोडे, जेसीआई के झोन उपाध्यक्ष नयन काकानी उपस्थित रहेंगे.्
उल्लेखनीय है कि उक्त व्यापार प्रदर्शनी सोमवार 6 जनवरी तक रहेगी. दोपहर 12 से रात 10 बजे तक सभी के लिए खुली प्रदर्शनी में होम डेकोर, गारमेंट, साडियां, मेटल आर्ट, हॅन्डलूम, ज्वेलरी, कंज्यूमर उत्पाद, बेडशीड, खादी कॉस्मेटिक, स्वास्थ्य उत्पाद, आर्टस, बच्चों के खिलौने, किताबें, आसाम साडी, बनारसी साडी, कोटा साडी, गाला हाउसहोल्ड प्रॉडक्ट, परफ्युम्स, फर्निचर, गिफ्ट आर्टिकल्स, एफ. एम. सी. जी. उत्पाद, लेडिज हॅन्डबॅग, डेरी प्रॉडक्ट्स, हर्बल प्रोडक्ट्स, बांबू आर्ट्स, सोलर पैनल, ई-वाहन, ऑटोमोबाइल, वूड प्रॉडक्ट्स, विभिन्न खाद्यपदार्थ की स्टॉल तथा बहुत कुछ हैं.
इस आयोजन में शगुन स्मार्ट एज्युकेशन सोसायटी और जे.सी. आय. -अमरावती भी सहयोग दे रही है. जे.सी. आय- अमरावती 1959 से लोगों के सेवा में कार्य कर रहा है. यह संस्था संपूर्ण भारत में कार्यरत है तथा यह भारत की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था है. इस प्रदर्शनी की पूरी मार्केटिंग शगुन इवेंट्स एं एक्जीबिशन्स द्बारा की जा रही है. सहयोगी संस्था- स्वयंसिध्द उद्योजकता विकास अभियान भी सहयोग दे रही है. यह आयोजन के सह-प्रायोजक- बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल अमरावती है. अमरावती ट्रेड फेयर को ज्यादा से ज्यादा अमरावतीवासी आकर खरीदारी करें. यह निवेदन आयोजक तृप्ती गोविंद राठी ने किया है.