मुंबई/दि.30 – अन्न व औषधि प्रशासन (FDA) ने गर्भपात की दवाएं बिना डॉक्टर के पर्ची के ऑनलाइन बेचने के मामले में अमेजान और फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा है. एफडीए अधिकारियों ने शिकायत की जांच के लिए खुद ग्राहक बनकर इन कंपनियों को ऑनलाइन ऑडर दिये थे, जिसे उन्होंने डॉक्टर की पर्ची मांगे बिना स्वीकार कर लिया. एफडीए के मुताबिक मामले में दोनों कंपनियों के साथ दवा सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी जांच की जा रही है. मामले में पुणे के एक दवा विक्रेता ने एफडीए से शिकायत की थी. शिकायत की पुष्टि के लिए एफडीए ने गर्भपात की दवा खरीदने के लिए 34 ऑनलाइन साइट्स की जांच की. ग्राहक बनकर एफडीए अधिकारियों ने अमेजॉन डॉट इन वेबसाइट से गर्भपात की किट के दो आर्डर दिए. जिसे डॉक्टर की पर्ची के बिना स्वीकार कर लिया गया. पहले मामले में लखनउ स्थित गुरुनानक इंटरप्राइजेज ने किट की डिलीवरी की जबकि दूसरे मामले में उडीसा के कोरापुर स्थित चौधरी फार्मास्यूटिकल्स/पिरामिल लिमिडेट ने नियमों का उल्लंघन करते हुए डॉक्टर की पर्ची के बिना गर्भपात की किट भेज दी. मामले में अमेजॉन को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.