महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबड का कबाड़ बाजार आयटी रडार पर

अबू आजमी से संबंध का शक

* सातपुर में भी आयकर के छापे
नाशिक/दि.26- समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र मुुखिया और विधायक अबू आजमी के ठिकानों पर पिछले सप्ताह आयकर विभाग की छापामारी से जिले का अंबड का भंगार मार्केट एक बार फिर चर्चा में आ गया है.खबर है कि आयकर अधिकारियों ने अंबड के भंगार मार्केट में भी कुछ लोगों पर छापे मारे हैं. उसी प्रकार सातपुर गांव में भी छानबीन करने आयकर अधिकारी पहुंचे हैं. नाशिक के सातपुर-अंबड लिंक रोड पर बड़ा कबाड़ मार्केट है. अनेक नेताओं का इस मार्केट से संबंध बताया जाता है.
आजमी से पहले कृपाशंकर सिंह, जगदंंबिका पाल, नवाब मलिक, विकास दुबे, आजम खान का नाम यहां के कबाड़ मार्केट के व्यवहारों से जोड़ा गया था. ताजा कार्रवाई अबू आजमी के संबंधित लोगों पर आयकर की छापामारी से जोड़ी जा रही है. अधिकारियों ने नाशिक सहित मुंबई, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, कोलकाता में एक साथ कार्रवाई की थी. अबू आजमी ने विनायक निर्माण लिमिटेड में हवाला का पैसा निवेश करने का आरोप किया जा रहा है. इस कंपनी से आभा गुप्ता का भी नाम जुड़ा है.

Back to top button