अमरावतीमहाराष्ट्र

अंंबापेठ राजस्थानी मंडल ने मनाया धूमधाम से गणगौर उत्सव

ईसर गणगौर की मनमोहक झांकी ने मोहा

अमरावती/दि.28-गणगौर का त्यौहार एक पारंपरिक राजस्थानी त्यौहार है जो भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन और वैवाहिक सुख का प्रतीक है. इसे अखंड सुहाग का पर्व भी कहा जाता है. इस पावन पर्व को अंबापेठ महिला मंडल बडे ही धूमधाम से मनाता है. हर साल की तरह इस साल भी मंडल की अध्यक्षा सरिता गांधी एवं कार्यकारिणी की साक्षी मुंदडा, विद्या खत्री, मीनल राठी, पूनम खत्री और मंडल का आधार स्तंभ रश्मी नावंदर की उपस्थिति में मंडल की सदस्य स्वाती राठी, संगीता मालानी, सुनीता खंडेलवाल, सपना खंडेलवाल, गोमती राठी, मित्तल राठी, सुषमा खंडेलवाल, लीलावती गनेडीवाल, हर्षा चांडक, प्रेमा राठी, वंदना राठी आदि सहयोग से गणगौर का बिंदोरा बड़े ही धूमधाम से गाजबाजे के साथ अंबापेठ गोपाल कृष्ण मंदिर से लेकर मालानी निवास तक निकला. बिंदोरे का स्वागत किया गया. इस बिंदोरे में बनी ईसर गणगौर की मनमोहक झांकी ने सबका मन मोह लिया.
मालानी निवास में दया और जेठालाल की भूमिका में बड़े ही अनूठे तरीके से सभी का स्वागत किया गया. प्रतिवर्ष की तरह राठीजी के यहां कुल्फी ने सभी को ठंडक दिलाई. विद्या खत्री का जलजीरा सभी के मन भाया. गणगौर के गीतों पर सुंदर सा नृत्य ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किए. डॉक्टर गुलाटी का अनोखा अंदाज और किसको कितना अंदाज वाली अनूठी हौजी और गेम ने समां बांधे रखा. अंत में स्वादिष्ट खान-पान का लुफ्त उठाया.
इस अवसर पर गीता मुंदडा, शेवंती मुंदडा, शोभा धामट, वंदना खत्री, अनिता खत्री, मिता खत्री, सुधा खत्री, अलका मालू, पूजा राठी, मंगला आचलीया, शारदा कासट, पूजा खत्री, दीप्ति खत्री, ममता भूतड़ा, सरोज खंडेलवाल, संगीता गट्टानी, भावना चांडक, जालान,चंचल जालान, सीमा सोमानी, कल्पना मुंदडा, नेतल नावंदर, किशोरी गनेडीवाल, शांता राठी, शारदा मालानी, नीता झंवर, अंकिता नावंदर, संजना खत्री, मिता खत्री, आरती खत्री, अलका जोशी, आशा राठी, सोनल राठी, कल्पना हेडा, सुधा मंत्री, मिथिलेश खंडेलवाल, रंजना राठी, पूजा राठी, डॉ. पूजा खत्री, रक्षा मालानी, समीक्षा मालानी, एवं नन्हे मुन्ने बच्चे गणगौर त्यौहार में उपस्थित रहे. जिससे उन्हें भी अपनी पारंपरिक रीति रिवाज के बारे में पता चला.
000

Back to top button