महाराष्ट्र

मनसे प्रदेश अध्यक्ष पद पर अमीत ठाकरे

मराठी भाषा गौरव दिवस के अवसर पर की घोषणा

मुंबई./ दि.28 – मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमीत ठाकरे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना विद्यार्थी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रविवार को मराठी भाषा दिवस के अवसर पर मनसे की ओर से उनके नाम की घोषणा की गई. आगामी मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक सहित अन्य शहरों में स्थानीय निकायों के चुनाव को देखते हुए अमीत ठाकरे की नियुक्ति अहम मानी जा रही है. अमीत ठाकरे के जरीए मनसे युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य किया जा रहा है.
अमीत मुंबई विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों और स्कूली शिक्षकों की विविध मांगों को उठाते रहे है. इसके पहले 23 जनवरी 2020 को अमीत की मनसे नेता पद पर नियुक्ति की गई थी. उसी दिन से मनसे ने पार्टी के झंडे का रंग बदलकर भगवा कर दिया था. मनसे नेता पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही अमीत सक्रिय राजनीति में है. उन्होंने कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद मुंबई, पुणे और नासिक का दौरा करके पार्टी की स्थिति की समीक्षा भी की थी. अमीत अब मनसे नेता पद के अलावा पार्टी के विद्यार्थी प्रकोष्ठ की भी दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे.

Related Articles

Back to top button